
आशीष तिवारी द्वारा किए गए निंदनीय कृत्य की नगर में हो रही निंदा
नैनपुर पुलिस की हिरासत में- आरोपी आशीष तिवारी
मंडला जिले के नैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनपुर के वार्ड क्रमांक 14 में यादव परिवार के साथ हुई घटना ने पूरे यादव समाज को झंझोकर रख दिया है। आपको बता दें की दीपावली के बाद के त्यौहार खास तौर से मडई एवं मेले में यादव परिवार के द्वारा पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस घटना ने यादव समाज को दीपावली के पर्व पर गहन दु:ख में डाल दिया। जिससे यादव समाज में रोस व्याप्त है। आपको बता दे की नैनपुर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी के द्वारा यादव परिवार के 4 लोगों के साथ जमकर विवाद किया गया। इस दौरान आशीष तिवारी के द्वारा धारदार हथियार चाकू से यादव परिवार के 4 लोगों पर जान से मारने का प्रयास किया गया। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। जिन्हें सिविल अस्पताल नैनपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है जिनका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है मिली जानकारी के अनुसार आशीष तिवारी के द्वारा पूर्व समय में भी यादव परिवार के साथ आपकी रंजिश को भूनाने के लिए विवाद किया जा चुका है। जिसकी शिकायत नैनपुर पुलिस थाने में की जा चुकी है। सोशल मीडिया में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी की खबरें वायरल होने के बाद प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है कि कहीं ना कहीं धर्म और सांप्रदायिकता तथा शांति के लिए बना विश्व हिंदू परिषद का आशीष तिवारी के द्वारा पद का दुरुपयोग किया गया है। जिसकी नगरवासी धोरनिंदा कर रहे हैं। हालांकि नैनपुर पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आशीष तिवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जा कर लिया गया है। वही नैनपुर पुलिस सभी एंगल से आरोपी आशीष तिवारी के खिलाफ जांच करने में जुटी हुई है। वही यादव परिवार के एवं यादव समाज के लोगों के द्वारा नैनपुर पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी आशीष तिवारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया है और नैनपुर पुलिस से कठोर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नेहा पच्चीसिया के द्वारा नैनपुर सिविल अस्पताल पहुंचकर परिजनों से हाल-चाल जाना एवं दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही। फिलहाल आरोपी आशीष तिवारी नैनपुर पुलिस की गिरफ्त में है और नैनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी आशीष तिवारी के द्वारा किए गए कृत्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। वही नैनपुर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।