
आपकी समस्याओं के निराकरण के साथ क्षेत्र में किया जा रहा है तेज गति से विकास, मंत्री विजय शाह
हरसूद कॉलेज के लिए दो बस के साथ खालवा एवं हरसूद के लिए आदिवासी छात्रावास की सौगात
हरसूद।। आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से लगातार क्षेत्र से मुझे विजय श्री प्राप्त हो रही है मेरा भी दायित्व है जिस प्रकार आप मेरा साथ देते हैं मैं भी आपकी समस्या एवं क्षेत्र के विकास में सहभागी बनो, लगातार हरसूद में विकास की गंगा बह रही है सभी प्रकार की सुविधा क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो रही है शिक्षा, स्वास्थ्य को लगातार इस क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है, कॉलेज के छात्रों के लिए आने जाने के
लिए दो बस के साथ हरशु दूर खंडवा में बालिका छात्रावास बनेंगे, जिससे छात्रों को राहत मिलेगी यह बात क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश में जनजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने कॉलेज में आयोजित शपथ विधि समारोह में कहीं, श्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार के चलते क्षेत्र के विकास में कभी भी पैसों की कमी नहीं आएगी और क्षेत्र का विकास लगातार चलता रहेगा, कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी भाई को मैं शुभकामना देता हूं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनीलजैन ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय हरसूद में जन भागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में जनजाति कार्य संपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री डॉक्टर विजय शाह शामिल हुए। इस दौरान प्रचार एवं समस्त स्टाफ ने सेल्स राइफल एवं तुलसी का पौधा भेंट कर मंत्री श्री शाह का स्वागत किया। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शासकीय महाविद्यालय हरसूद की छात्रों के लिए मंत्री विजय शाह के प्रयासों से सरकार द्वारा 25-25 लाख की दो बसों की सौगात दी एवं खालवा और हरसूद कॉलेज के लिए 8.8 करोड़ के दो बालिक का छात्रावास की सौगात दी गई है । प्राचार्य बीके वर्मा ने महाविद्यालय की सौगातो के लिए मंत्री जी का आभार माना। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में मंत्री श्री शाह ने वृक्षारोपण किया। स्वागत भाषण प्राचार्य वीके वर्मा ने दिया। संचालन डॉ जयेश वैष्णव ने किया