
58 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण की गई
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / समीपस्थ ग्राम अंबा,बाल्या,बलखड़ एवं जामन्या के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के 58 छात्र- छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि महावीर बिरला ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंबा में 23 साइकिल,शासकीय माध्यमिक विद्यालय बाल्या में 20 साइकिल,शासकीय माध्यमिक विद्यालय बलखड़ में 13 साइकिल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय जामन्या में 2 साइकिलों का वितरण किया। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।बिरला ने कहा कि साइकिल मिलने से स्कूल से दूर निवास करने वाले विद्यार्थी समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे। बिरला ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन,अनुशासन और लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान भाजपा नेता दिलीप पटेल,नरेंद्र, पंवार, देवीसिंह पंवार रामसिंग सोलंकी, सुरेश सोलंकी,अमोल रावत, झबर पटेल,लखन सोराडे,अंकित बिरला, अशोक सेन,लखन आर्वे,पप्पू मुजाल्दे, शेरसिंह निगवाल, लखन मुछाला,जरदार मोरे,सुरेंद्र मोरे,शोभाराम मोरे आदि उपस्थित थे।