E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदिल्ली NCRमध्य प्रदेश

सीवरेज लाइन कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही और नगर पालिका का गैर जिम्मेदाराना रवैया तीन वार्डवासियों को डिहाइड्रेशन की समस्या

*सनावद से सुधीर बैसवार की रिपोर्ट*

   एक और नगर मैं समुदाय विशेष के रहवासी क्षेत्र वार्ड क्रमांक का तीन ,चार और पांच के रहवासी घरों में बिना फिल्टर पानी से मिलकर लीकेज वॉल और लाइन के कारण गंदा पानी पहुंच रहा है। वही इन वार्ड क्षेत्रो में सीवरेज लाइन डालने के दौरान कार्यकारी एजेंसी द्वारा नल कनेक्शन पुन: जोड़ने की दोष पूर्ण प्रक्रिया परेशानी का सबब बन गई है। दूसरी ओर इन वार्डो से रहने वाले लोग उल्टी दस्त के शिकार हो रहे हैं. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं । जो अपना ईलाज सरकारी निजी अस्पतालों और बीयूएमएस डॉक्टरों से करा रहे हैं।

      रविवार उल्टी दस्त के शिकार सिविल अस्पताल पहुंचे मरीजो को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर हंसा पाटीदार की माने तो डिहाइड्रेशन के चलते मरीज उल्टी दस्त के बीमार हो रहे हैं । फूड प्वाइजनिग के अलावा इसका कारण पेयजल की खराबी भी हो सकता है। कल से अब तक ऐसे लगभग 9 मरीज आए हैं, जिसमें दो रेफर तथा 4 मरीज अभी भी भर्ती है. हमने क्षेत्र में ओआरएस के पाउच और जिंक टेबलेट का वितरण किया है. क्लोरीन की गोली पानी में मिलाने के लिए बोला है और लोगों से पीने को उबालकर पीने की समझाइश दी है. वही उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज यूसुफ ने बताया कि सुबह से ही उल्टी दस्त हो रहे हैं. 6-7 उल्टी हुई है और 20 से 25 दस्त हो गए हैं, जिससे मेरी स्थिति चिंताजनक हो गई. अस्पताल में पहुंचने के बाद पानी चढ़ाया गया, तब थोड़ा आराम मिला है. पीड़ित मरीज हूमेरा ने बताया कि आज दोपहर से मैं उल्टी दस्त के शिकार हो गया. पेट में दर्द और खिंचाव हो रहा था.

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!