
न्यायौत्सव सप्ताह अतंर्गत वरिष्ठ जनों को दी कानूनी जानकारी*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/न्यायालय परिसर सनावद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के आदेशानुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद के निर्देश अनुसार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रीमान अपर सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब एवं सुश्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश महोदय द्वारा वरिष्ठ जनों को सीनियर सिटीजन एक्ट के बारे में एवं घरेलू हिंसा वरिष्ठ जनों के संदर्भ में कानूनी जानकारी दी और कहा कि आप वरिष्ठ जनों को आपके पुत्र पुत्री बहू परेशान करें या प्रताड़ित करें शारीरिक एवं मानसिक तो आप कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं थाने से लेकर न्यायालय तक आमतौर पर हम देखते हैं की किसी के बेटे किसी की बहू या पुत्री अपने पिता को रखते नहीं है घर में और बाहर निकाल देते हैं तो इसमें भी घरेलू हिंसा होती है और माता-पिता पुत्र पुत्री के ऊपर मेंटेनेंस का केस भी लगा सकते हैं यह सब कानून आप वरिष्ठ जनों के लिए बने हैं तो आप सब इसका लाभ ले शिविर में पेरा लीगल वोलेंटियर रविन्द्र अंबिया, संदीप बैसवार न्यायालय स्टाप से संतोष खन्ना नायब नाजिर मौजूद थे