
न्यायौत्सव सप्ताह अतंर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / महापुरुषों पर निबंध लेख ,*क्विज प्रतियोगिता* *शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनावद* में आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्री मान अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब द्वारा छात्रों को प्रथम,द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दी गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सुमित पिता सुखदेव कक्षा 12 वी को दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार हंसू पिता दिलीप कक्षा 12 वी को एवं तृतीय पुरस्कार दक्ष नारायण कक्षा 12 वी को दिया गया वही चतुर्थ पुरस्कार कुंदन पिता राकेश को पुरस्कार दिया गया इन्होंने स्वच्छता अभियान ओर स्वच्छता अवेयरनैश एवं स्वामी विवेकानंद जी महात्मा गांधी जी पर निबंध लेख लिखकर एवं उद्बोधन दिया क्विज के माध्यम से न्यायाधीश द्वारा सुना गया तत्पश्चात सभी छात्रों को श्री मान न्यायाधीश श्री दहलवी साहब द्वारा बधाई शुभ कामनाएं देते कहा आप सभी अपने छात्र जीवन में अनुशासित रहे बुरी संगत में ना रहे और कानून के दायरे में रहे और अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन करे श्री मान जी द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं कानून सम्बंधित निःशुल्क योजनाएं हे आप भी लाभ ले सकते एवं अपने गांव नगर में अपने परिचितों को बता सकते हे शिविर में शा, बा, उ, मा, विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र कुमार पंडित धर्मेंद्र कछवाहे,शिक्षक ,निर्मल पटेल, शिक्षक,विनीता कोहरा,,एवं पेरा लीगल वोलेंटियर रविन्द्र अंबिया(न्यायालय खंड पीठ सदस्य) संदीप बेसवार ,न्यायालय स्टाफ से सन्तोष खन्ना नायब नाजिर पुलिस स्टाप से पलकेश मौजूद थे