
वरिष्ठ शिक्षक सतनारायण चंदेले को मिला प्राचार्य का प्रभार
सिराली/सी एम राइस शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली के वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण चंदेले को बालक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिराली में संकुल प्राचार्य का प्रभार आज मिला उन्होंने संकुल प्राचार्य के पद पर आज पद भार ग्रहण किया ।जिला शिक्षा अधिकारी डी रघुवंशी के आदेश के अनुसार सिराली संकुल के प्राचार्य पद पर सत्यनारायण चंदेले को नियुक्त किया । पत्रकार वार्ता में बताया कि मुझे बड़ी खुशी है और गर्व का विषय है की मुझे उच्च अधिकारियों के द्वाराजो प्रभार मुझे मिला है उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करूंगा। पूरे संकुल में बधाई देने वाले में पूर्व प्राचार्य गोविंद सिंह पवार लोखंडे ,भारती बर्मा मेडम,मिश्रा मेडम,गुप्ता मेडम,रामनाथ मालवीय,बरखेडे ,शप्रकाश शर्मा,सावले जी,बिल्लोरे जी,पांडे केवलराम उइके,संजय करोड़े महेश शुक्ला, हरगोविंद दुबे, मजीद खान,शंकर तोमर रामकृष्ण चौहान,राकेश सोलंकी व जनशिक्षक सनखेरे ,कमलेश विश्वकर्मा,रामकृष्णा गौर रामनारायण मालवीय अथिति शिक्षक वर्षा मेडम,राजकुमारी मेडम,मंजू तोमर मेडम प्रमोद मालवीय आयुष विश्वकर्मा,राहुल बघेल, वीरेंद्र सुरमा व जवाहर चौहान,महेश मेहरा सभी ने तिलक कुमकुम लगाकर मिठाई खिलाकर संकुल प्राचार्य का स्वागत एवं सम्मान किया एवं बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट