
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न
हरदा 10 अक्टूबर 2024,
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय हरदा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मनीष शर्मा सिविल सर्जन, डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर मनकक्ष प्रभारी, डॉ. कपिल पटेल, डॉ. राजेश सतीजा, डॉ. मोनू चौरे, ने अपनी सेवाये प्रदान गई है। शिविर में श्रीमति पुष्पलता कबड़कर एवं श्रीमति याशिका सिसोदिया नर्सिग ऑफिसर द्वारा सभी मरीजो की जॉच की गई।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस शिविर में जनरल ओ.पी.डी. में 70 मरीजो की मानसिक स्क्रीनिक की गई है। जिसमें 10 मानसिक रोग से ग्रषित पाये गये, जिनका उपचार कर एवं काउसंलिग प्रदान की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा द्वारा टेली मानस हेल्प लाईन नम्बर 14416 एवं 1800-891-4416 पर काउसिंल हेतु 24 घंटे 7 दिवस काल कर निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया सकता है।
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट