
विकास खंड मुख्यालय मोहगांव सहित- विकास खंड के गांव गांव में बिक रहा अवैध अंग्रेजी शराब
शराब दुकान मोहगांव से किया जाता है गांव गांव शराब की सप्लाई- स्थानीय पुलिस बे खबर
भारत संवाद न्यूज से- मंडला जिला ब्युरो दिनेश यादव
खबर मंडला जिला मुख्यालय से महज बयालीस किलोमीटर दूर स्थित विकास खंड मोहगांव से है जंहा- विगत कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है और गांव गांव- अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार बे खौफ जारी है- बताते चलें की आज विकास खंड मोहगांव के- दर्जनों गांव ऐंसे हैं जंहा आपको- पान- दुकान- चाय दुकान- या किराना दुकान हो- हर ब्रांड की अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाएगा- आज से कुछ वर्ष पूर्व गांव देहात के यूवा- अंग्रेजी शराबों का अच्छा से नाम तक नहीं जानते थे- किंतू मोहगांव शराब दुकान के संचालकों की मेहरबानी है की- आज विकास खंड मोहगांव के- उत्तर- दक्षिण- पूर्व- व पश्चिम- चारों ओर के यूवा से लेकर वरिष्ठ तक अंगेजी शराब की हर ब्रांड को जानने लगे हैं- और आज- विकास खंड मोहगांव के गांव गांव में अंगेजी शराब के नाम सीधे सीधे गरीब लोगों के साथ लूट किया जा रहा है- हर तरह की शराब को निर्धारित कीमत से दो गुना कीमत में बेचा जा रहा है- अब सोचने बाली बात ऐ है की- आज मध्यप्रदेश शासन के द्वारा साफ तौर पर यह आदेश किया गया है की- मध्यप्रदेश में हर तरह के अवैध नशा का कारोबार बंद कर दीया जाए- यंहा अवैध नशा के कारोबारियों किसी भी कीमत में नहीं बक्सा जाएगा- और आए दिन जिला मुख्यालय मंडला सहित आसपास के छेत्रों में पुलिस अवैध अंग्रेजी शराब की बडी बडी खेप जप्त कर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है- और अवैध नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाई कर रही है- किंतू शराब दुकान मोहगांव के लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है की- यंहा की शराब दुकान सरेआम फोर बीलर वाहन में अवैध शराब लोड कर गांव गांव सप्लाई किया जा रहा है- किंतू यंहा की पुलिस को आजतक अवैध शराब से भरी वाहन नजर नहीं आया- और ना गांव गांव- गली गली- बिकने बाली अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध आजतक कोई कार्रवाई कीया गया- जो स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खडा खरता है- की आखिर इतना सबकुछ हो रहा है इसके बाद भी- आजतक मोहगांव में अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया- जबकी अंग्रेजी शराब दुकान मोहगांव से सरेआम वर्षों पूर्व से सरेआम गांव गांव अवैध शराब सप्लाई किया जा रहा है- और अभी दीपावली पर्व के समय भी भारी तादाद में गांव गांव- अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई किया जाएगा- अतः जिला के कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह है की- विकास खंड मोहगांव में ठेका के नाम चल रहा बे खौफ अवैध शराब की कारोबार को रोकने व ऐंसे लोगों के विरुद्ध कठोर व दंडात्मक कार्यवाई करने की दया करें- नहीं तो बहुत जल्द पूरा विकास खंड- के पिछडे व ग्रामीण छेत्र के यूवा शराब की चपेट आ जांएगे- और मोहगांव में यह काम विगत कई वर्षों बाहर के लोगों के द्वारा- बडी दिलेरी से किया जा रहा है- आखिर इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है- कि आजतक इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया- यह एक सोचने बाली बात है- आबकारी विभाग भी इन सब बातों से बे खबर हैं- या फिर सबकुछ जानकर अनजान बने हुए हैं- उम्मीद है की पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला विषय को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए विकास खंड मोहगांव के गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरुद्ध कडी कार्रवाई का निर्देश देंगें।