
थाना पटरंगा जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी की गयी 01 अदद EXIDE बैटरी कीमत करीब 15000 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल न0 UP42Y2825 सुपर स्पलेन्डर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
रुदौली से डॉ बंशराज की रिपोर्ट
अयोध्या।
दिनांक 26.10.2024 को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के द्वारा अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था/शान्ति व्यवस्था हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे शशिकान्त यादव प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा के कुशल नेतृत्व में थाना पटरंगा मे दिनांक 24.10.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 255/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 दानिश पुत्र मुन्नू उर्फ मो0 जबीर निवासी ग्राम अल्हवाना भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या को 01 अदद ट्रक की EXIDE बैटरी कीमत करीब 15000 रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल न0 UP42Y2825 सुपर स्पलेन्डर के साथ ग्राम रजानगर टावर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मो0 दानिश उपरोक्त को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लेकर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।