https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

*तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत*

भारत संवाद से ब्यूरो रिपोर्ट शुभम गुप्ता

 

*भारत संवाद न्यूज़ लाइव*

 

फ़तेहपुर :

  1. निर्माणाधीन असोथर, विजयीपुर मार्ग में भोर पहर तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर खिन्नी के पेड़ से टकरा गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर गाडी के परखचे उखड गये आठ फिट हवा में उछली गाडी गंदा नाला में गिर गयी और चालक कि दर्दनाक मौत हो गई
    असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत असोथर विजयीपुर मार्ग में गांव कौंडर मोड़ के आगे तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर छोटी नाला में जा गिरी गंभीर चोट कि वजह से कार चालक की जान चली गयी मृतक राजेश उर्फ ननकू दुबे उम्र करीब 24 वर्ष
    किशनपुर थाना क्षेत्र के गांव जिहरवा के निवासी हैं ननकू दुबे सुबह सात बजे कार से असोथर की ओर जारहे थे तभी अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई और नहर में गिरगई स्थानीय लोगो ने कार का शीशा तोड़कर युवकों घायल अवस्था में बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस कि मदद से थरियाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भारत संवाद न्यूज़ संवाददाता

पुलिस जेसीबी से कार को बाहर निकालकर थाने लेकर चली गयी कार में तलासी के दौरान पांच पालीथीन बैग में पानी से भीगा साढ़े आठ किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है दो मोबाइल एक कारतूस का खोखा मिला है विभागीय कार्रवाई चालू है मृतक सगे तीन भाई हैं जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है वह स्विफ्ट डिजायर मृतक के मौसा दिनेश पांडेय एडवोकेट निवासी देवरी थाना पश्चिमशरीर कौशांबी की है जिसे मांग कर लाये थे। घटनासे परिजन रों रों कर बेहाल है

  1. थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

shubham gupta

शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!