
तालाब का गहरीकरण,तालाब की भूमि का अधिग्रहण तथा संपूर्ण तालाब की तार फेंसिंग की मांग की
विधायक सचिन बिरला ने दिये अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही के निर्देश
सनावद / समीपस्थ ग्राम दसोड़ा के समीप स्थित बामनखाली तालाब का पानी खाली किए जाने से ग्रामीणों और किसानों में रोष है। इस तारतम्य में बुधवार को ग्राम दसोड़ा के लगभग 50 किसानों ने विधायक सचिन बिरला से मुलाकात की और तालाब के लीकेज को बंद कर तालाब का गहरीकरण,तालाब की भूमि का अधिग्रहण तथा संपूर्ण तालाब की तार फेंसिंग की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग के एसडीओ,इंजीनियर,चौकीदार और कुछ किसानों ने षड्यंत्रपूर्वक तालाब के दो गेट में से एक गेट तोड़ दिया है। इस कारण तालाब लगभग पूरा खाली हो चुका है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तालाब के खाली होने से ग्राम दसोड़ा में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है और खेतों में सिंचाई के लिए पानी भी नहीं बचा है। ग्राम दसोड़ा के निवासी पेयजल आपूर्ति के लिए बामनखाली तालाब पर ही निर्भर हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि तालाब की सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली भूमि का शीघ्र ही जनहित में अधिग्रहण किया जाए और संपूर्ण तालाब की तार फेंसिंग की जाए। ताकि तालाब का जल और भूमि दोनों बचाई जा सके। ग्रामीणों ने शासन को आगाह किया है कि यदि तालाब के जल और भूमि को नहीं बचाया गया तो ग्रामीण जल सत्याग्रह पर विवश होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी बहाए जाने के विरुद्ध एसडीएम और तहसीलदार को भी अनेक बार शिकायत की गई। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम गावशिंदे को तालाब का लीकेज तत्काल रोकने के निर्देश दिए।
इस दौरान सरपंच सालकराम पालिया,लक्ष्मीनारायण चौधरी,नानकराम पटेल,आपाजी बिरला,रेवाराम दुबल्या,ओमप्रकाश इंगला,चंपालाल नांदिया,रामचंद्र पंवार,सागर नांदिया,नरेंद्र नांदिया,राहुल कोहरे,लखन बागड़ा,सीताराम नांदिया,प्यारेलाल गुलिया,दुर्गाराम बागड़ा,शिवजी नांदिया,महावीर नांदिया,शुभम रांडवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।