
‘सुपरकॉप’,’सिंघम’,’दबंग’ कहे जाते है एसओ कलवारी
कलवारी। माफियाओं,बदमाशों,मनचलों के लिए पुलिस प्रशासन की हनक क्या होती है यह कलवारी एसओ भानु प्रताप सिंह अक्सर अपने एक्शन से साबित करते रहे हैं। हालांकि पत्रकारों से छोटे मोटे विवाद मे भले ही सुर्खियों मे रहे हो लेकिन कलवारी थाने पर इनके अच्छे कार्यों की भी लंबी फेहरिस्त रही है। इन्होंने थाना क्षेत्र मे हर वर्ग के लोगों के जेहन में विशेष छाप छोड़ी है। यही वजह है कि कई लोग इन्हें ‘सुपरकॉप’ तो कई ‘सिंघम’ और ‘दबंग’ कहते हैं। अपनी दबंग स्टाइल की वजह से चर्चा मे रहने वाले एसओ भानु प्रताप सिंह उन थानेदारो में गिने जाते हैं जो लॉ एंड ऑर्डर के आगे न किसी की पैरवी सुनते हैं और न किसी को पहचानते हैं। उनकी छवि एक ईमानदार और कड़क पुलिसवाले की है। इन्होंने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने व गरीबों को सही समय पर न्याय दिलवाने के साथ बदमाशों को इलाका छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। जिससे क्षेत्र मे क्राइम का ग्राफ बहुत कम हो गया है।