
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र प्रथम पाटीदार कर प्रांत स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के लिये चयनित
सनावद/ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सनावद के भैया प्रथम पाटीदार का चयन प्रांत स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता (देवास)के लिए हुआ था। जिसमें उन्होंने वहां प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता (सागर) में अपना स्थान बनाया। जो की दिनांक 16/10/24 से 18/10/24 तक सागर मे आयोजित होगी। भैया प्रथम पाटीदार ने वेस्ट मटेरियल से एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो भैया के द्वारा बोले गए संकेतों पर काम करता है।
शिशु शिक्षण समिति, विद्यालय के प्राचार्य श्री भागीराम जी यादव एवं भैया का मार्गदर्शन करने वाले आचार्य श्री कोमल पटेल श्री यशवंत बोरदिया श्री राघवेंद्र मुदलियार श्री जितेंद्र मुसले बौद्धिक प्रमुख श्री विशाल तारे विशाल पटवर्धन एवं समस्त विद्यालय परिवार ने भैया प्रथम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभाषीश एवं हर्ष व्यक्त किया।