
*सनावद नगर के युवा निशांत डोसी को वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार*
,SRB,
सनावद / सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तवा बफर क्षेत्र में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर कार्यरत सनावद नगर के युवा निशांत डोसी को राज्य स्तरीय वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से नवाजा गया है। पिछले दिनों भोपाल में आयोजित समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डोसी को वन्य जीवों के संरक्षण,वन्य जीवों के आवास की सुरक्षा और ग्रामों के सफल विस्थापन में महती योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डोसी ने अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा से सनावद नगर का नाम रौशन किया है। डोसी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक दृढ़ता से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि डोसी ने सनावद नगर से प्राथमिक शिक्षा पूर्ण कर जवाहर नवोदय विद्यालय जूनापानी से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात डोसी ने भोपाल से बीई और उज्जैन से एमई की उपाधि प्राप्त की तथा मप्र राज्य सिविल सेवा में उत्तीर्ण होकर वर्तमान में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर कार्यरत है। डोसी के पिता महेशचंद्र डोसी शासकीय बालक माध्यमिक शाला सनावद में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं। डोसी की उपलब्धि पर विधायक सचिन बिरला,नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,समाजसेवी डॉ.सुरेश रांका,श्याम माहेश्वरी,इंदर बिर्ला,भागचंद जैन,अनिता जैन,शिवशंकर सोनी,मुश्ताक मलिक,सुभाष कोचर,आशा कोचर एवं वन विभाग तथा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।