
सनातन के सम्मान में- सनातनी मैदान में
धार्मिक भावनाओ को आहत करने व हवन कुंड को कुचलने वाले के ऊपर कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाई करने हिंदू समाज कर रहा है मांग- महीनो बीत जाने के बाद भी सम्बंधित के ऊपर नहीं हुआ कोई कार्रवाई- अब-9 अक्टूबर दिन बुधवार को रामनगर रहेगी बंद हिंदू संगठन ने सभी से बंद में सहयोग करने किया अपील
भारत संवाद जिला ब्युरो दिनेश यादव-
रामनगर- मंडला जिला के नजदीक व मां नर्मदा तट पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल- रामनगर से है जंहा के स्थानीय हिंदू समाज के लोग काफी आक्रोशित व नाराज दिखाई दे रहे हैं- और नाराजगी का कारण यह है की- विते माह रामनगर सहित समूचे मंडला जिला में गांव गांव श्री गणेश उत्सव मनाया गया था- और इन उत्सवों को सनातनी लोग सैंकडो वर्ष पूर्व से मनाते चले आ रहे हैं- बताते चलें की इसी क्रम में ग्राम रामनगर में भी सानातनियों के द्वारा विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश जी की मूर्ती स्थापित कर बडा हर्षोल्लास व भक्तिभाव से गणेश उत्सव मनाया जा रहा था- किंतूं गणेश उत्सव के समापन के समय- हवन पूजन के दिन- कन्या हाईस्कूल के प्रचार्य के द्वारा पूजन पंडाल में किए अभद्रता व कु क्रत्य से सभी सनातनियों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पंहुची है- इस क्रत्य के बाद सभी लोग काफी नरभस व निराश दिखाई दिए- दरअसल जब गणेश उत्सव का समापन का दौर चल रहा था- और गणेश पंडालों में विशेष रूप से हवन-पूजन का कार्य किया जा रहा था- लोगों का कहना है की इसी बीच कन्या हाईस्कूल रामनगर की प्रचार्य महोदया उसी गणेश पंडाल वाली सड़क से अपनी कार लेकर निकल रहीं थी- जबकी बंहा से निकलने के लिए और भी कई सड़क हैं- पंडाल में उपस्थित लोगों के द्वारा मेडम जी को बताया भी गया की अभी आपकी कार यंहा से नहीं निकल पाएगी अभी यंहा हवन- पूजन चल रहा है- आप दूसरी सड़क से निकल जाइए- और उक्त जगह पर दशों वर्ष पूर्व से गणेश पंडाल लगाया जाता है- और आजतक बंहा से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुआ- किंतू लोगों के लाख मना करने के बाद भी मेडम जी किसी की भी एक बात नहीं सुनीं और हवन कुंड को अपनी कार से कुचलते हुए निकल गई- व पंडाल में उपस्थित लोगों को के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हे अपमानित कर बंहा से निकल गई- जिससे हवन कुंड पूरी तरह छतीग्रस्त हो गया- उनकी अभद्रता से लोगों के मान सम्मान व धार्मिक भावनाओ में भी आघात पंहुचा है- और इस घटना के बाद उक्त प्रचार्य की शिकायत गणेश उत्सव समीती के लोगों के साथ हिंदू समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर से लेकर- सहायक आयुक्त कार्यालय तक कर चुके किंतू आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ- और इस बात से हिंदू समाज में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है- और सनातन धर्म उत्सव परिवार रामनगर- द्वारा इसके विरोध में- दिनाँक-9 अक्टूबर दिन बुधवार को- रामनगर बंद का आह्वान किया गया है- व इसके बाद सभी हिंदू समाज के लोग सम्बंधित के ऊपर कठोर व दंडात्मक कार्यवाई कराने- मुख्य मंत्री महोदय व राज्यपाल के नाम ग्यापन सौंपकर कार्यवाई की मांग करेंगे- अतः छेत्र के समस्त सनातनियों से विनम्र आग्रह है की- अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस बंद को सफल बनांए व सनातन धर्म के रक्षा के लिए अपना आबाज बुलंद करें- जय श्रीराम।