
Uncategorized
सखी सहेली ग्रुप ने किया गरबा आयोजन
सनावद / नवरात्रि महापर्व पर सखी सहेली ग्रुप द्वारा भवानी रोड जैन मंदिर के समीप गरबोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गरबोत्सव संयोजक सीमा कमल जैन ने बताया कि गरबोत्सव के दौरान सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप की सदस्य महिलाएं मां दुर्गा की आरती और गरबा नृत्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। गरबोत्सव में ग्रुप की सरला पंडित,शोभा दुजारी,अंजली शर्मा,मनीषा शर्मा, प्रतिभा मंत्री,अनिता राठौर,प्रमिला लाहोटी, जयश्री बिरला,सोनाली राठौर,शिवानी बिरला, अन्नू शर्मा,उषा मूंदड़ा, ममता मूंदड़ा,शालिनी भटोरे मधु शर्मा, राजू शर्मा, सीमा खंडे,प्रभा राठौर, राधिका परवाल,कृष्णा मूंदड़ा,साधना मूंदड़ा, वंदना कुमरावत,सुषमा त्रिवेदी,अंकिता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं।