
नागौर, 27 अक्टूबर। आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए प्रदेश भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मिलावट खोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा आयुक्त इक़बाल खान और जिला कलक्टर नागौर अरुण पुरोहित के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जुगल किशोर सैनी द्वारा गठित टीम ने नागौर शहर में माहेश्वरी ब्रदर से घी व वनस्पति का नमूना लिया गया है जोकि एक रीटेल दुकान है. यहां पर कोई भी घी की फैक्ट्री संचालित नहीं हो रही हैं.
इसी क्रम में मैसर्स दुर्गालाल दिनेश कुमार के यहां से घी, वनस्पति व पाम ऑयल के नमूने लिए गए. उक्त फर्म भी एक रीटेल दुकान है. साथ ही उक्त फर्मों से संदेह के आधार पर 251लीटर घी व 546लीटर वनस्पति सीज किया गया।
खाद्य पदार्थो के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में मिलावट पाएं जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण दल द्वारा यह गहनता से पता लगाया जा रहा है कि नागौर जिले में नकली घी की फैक्ट्री कहाँ संचालित हो रही हैं। दीपावली के त्यौहार तक लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा एवं विशेषतया हिदायत दी गई कि घी को बिल से ही खरीदे, संदेह हो तो विभाग को सूचित करे। उपखंड अधिकारी गोविंद राम भींचर के निर्देशन में गई जाँच टीम में संदीप अग्रवाल,गणपत राम जाट,बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी , रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी रामजीवन बेनीवाल, बजरंग प्रवर्तन निरीक्षक , मानक चंद गहलोत सहायक कर्मचारी व पुलिस विभाग मय टीम भी शामिल हुए हैं।