
*श्री शंकर लाल जी गोरखे (महेन्द्र गांव) की स्मृती मे पुत्रो द्वारा समाज को राशी भेट की*
दिनांक 30 सितंबर 2024 को देहावसान हो गया था।
जिनका मंगलश्राद्ध एवं पगड़ी रस्म का कार्यक्रम दिनांक 12 अक्तूबर 2024 को उनके निज निवास ग्राम *महेंद्रगांव* में सम्पन्न हुआI
जिसमें स्नेहीजन, निकट संबंधीजन एवं अन्य शाखाओं के समाज जन उपस्थित हुए *आदिगौड़ बाबीसा ब्राह्मण समाज शाखा सिराली* की ओर से *श्री विजय व्यास* के द्वारा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई ।
हरदा समाज शाखा अध्यक्ष से नवीन पांडे .
इंदौर शाखा की ओर से संजय डाले.
भैरूंदा शाखा की ओर से विकास व्यास
जबलपुर शाखा की ओर से अनंत दुबे .
उज्जैन शाखा की ओर से अनिल पांडे.
के द्वारा परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
पश्चात सभी समाज जनों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को अपनी मौन सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
*श्री शंकरलाल जी गोरखे* की स्मृति को चिर स्थाई बनाने हेतु पुत्र अखलेश गोरखे.पंडित आनंद गोरखे एवं परिवार( महेंद्रगांव) के द्वारा 3120 ₹ की राशि आदिगौड़ बाबीसा ब्राह्मण समाज शाखा सिराली को
1100 ₹ बाबीसा ब्राह्मण समाज हरदा को
1100 ₹ बाबीसा ब्राह्मण समाज इंदौर को
1100 ₹ बाबीसा ब्राह्मण समाज जबलपुर को
को प्रदान किए गए साथ ही ।
2100 ₹ गायत्री शक्तिपीठ महेंन्द्रगांव को आजीवन प्रतिवर्ष
2100 ₹ रामजानकी मंदिर महेंन्द्रगांव को आजीवन प्रतिवर्ष
1100 ₹ हनुमान मंदिर महेंन्द्रगांव को प्रदान किए गए
सार्वजनिक मंगल भवन महेंन्द्रगांव को एक्जाश पंखा भेंट किया गया ।
आदिगौड़ बाबीसा ब्राह्मण समाज शाखा सिराली एवं उपस्थित समाजिक वंधुओ एवं स्नेही जनो ने ईश्वर से प्रार्थना कि
स्वर्गस्थ पुण्यात्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनो को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की