Uncategorized
शक्ति अभिनंदन अभियान” के तहत स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
हरदा 3 अक्टूबर 2024, “शक्ति अभिनंदन अभियान” के अंतर्गत ग्राम सोडलपुर की माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को “गुड टच” और “बैड टच” की जानकारी दी गई और चाइल्ड हेल्पलाइन के अंतर्गत “कोमल” फिल्म एलईडी पर दिखाई गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को महिला हेल्प लाइन 1090 और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी गई ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि छात्राओं को समझाया गया कि अपरिचित व्यक्तियों के साथ कहीं न जाएं और अनजान व्यक्तियों से किसी प्रकार की खाने की सामग्री, खिलौने या उपहार आदि नहीं लें। इस दौरान स्कूल में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए।
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट