Uncategorized

शहर में दहशत बना रहे तीन बदमाशों ने राहचलते राहगीरों पर धार नुमा हथियार से किया जानलेवा हमला

लहू लुहार राहगीरों का चल रहा उपचार पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

विशाल भौरासे/बैतूल 

मंगलवार की देर रात्रि लगभग 12:00 के के आस पास खंजनपुर क्षेत्र में बाईक से तीन बदमाशों ने आतंक मचा दिया और खंजनपुर के रास्ते चलते राहगीरों को पर चाकूओ से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया बदमाशों के आतंक के शीकार कुछ युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंदा चोक से दिहाड़ी का काम कर वापस घर लौट रहे रोहित उईके निवासी खंजनपुर को रास्ते में रोका ओर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इसके पश्चात,योगेश पिता रतिराम उईके निवासी भीमपुर पानाडोह ,रामसिंह पिता भूरे सिंह कासदे निवासी 45 निवासी जांगड़ा रानीपुर ,अखिलेश उईके पिता प्रेम लाल 21 ग्राम झारकुंड ,रंजित पितादानसिंह उम्र 45 निवासी जांगड़ा,नन्दलाल पिता भूरा उम्र 40 निवासी कुमारटेक, इन सभी युवकों को रोककर चाकू से घातक प्रहार बदमाशों के द्वारा किया गया जिसके चलते यह सभी लोग रोड़ पर लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए। चिखने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ने पर वार्ड वासी जाग गये। जिससे यह देखा बदमाश मौके से फरार हो गए। घायलो के जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद घटना की जानकारी पुलिस के कोतवाली थाना प्रभारी कंट्रोल रूम और पुलिस अधीक्षक को दी गई ।इसके तत्काल बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को दबिश दी और घटना स्थल से घायलों को बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दलाल पिता भूरा उम्र 40 निवासी कुमारटेक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिससे आगे के उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद से ही छेत्र में सनसनी फैला हुईं है। बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश आदतन अपराधि है और ये लोग छेत्र में अपनी धाक जमाने के चलते इस तरह के अपराध कर पुलिस विभाग को चुनौती दे रहे हैं।

पुलिसिंग पर खडे हो रहे गंभीर सावल

सावल यह है की इस छेत्र में केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके भी रहते है। और उसी गली से कई मजदूर रात्रि में मजदूरी के काम के लिए आना जाना करते हैं। रिहायशी क्षेत्र में इस प्रकार बदमाशों के आतंक से जिले की सुरक्षा पर कई सावल खडे हो रहे है।

आदंतन अपराधीयो की रिहाईशी छेत्र में दहशत

घटना की जानकारी के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने आनन फानन मे तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को धरदबोचा आरोपियों के पास से धारनुमा बड़े हथियार बरामद किए गए। वही पीड़ितों से छुड़ाया एक मोबाइल भी आरोपियों से बरामद कर लिए है। ख़ास बात यह है की आरोपी आदतन अपराधी है जिसमें से एक आरोपी शुभम पिता कलिराम पवार 25 वर्ष निवासी माचना नगर 302 का आरोपी हैं ओर जमानत पे आया हुआ था वही दूसरा आरोपी रोशन पिता दीपक शर्मा कालापाठा चोरी जैसी घटनाओं में पहले से ही लिप्त है वही तीसरा आरोपी निहाल पिता सुनील भूमरकर निवासी गंज भी आपराधिक मामलों में संलिप्त है तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही उनसे पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही है वहीं आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!