Uncategorized

नवरात्रि दशहरा को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार,सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार बजेंगे डीजे थाना प्रभारी

भारत संवाद न्यूज के लिए शुभम गुप्ता की रिपोर्ट 

नवरात्रि में दुर्गा पूजा,दशहरा के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण मनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में कार्यवाहक थाना इंचार्ज राजेन्द्र कुमार यादव व एस एस आई की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई। जिसमें थाना क्षेत्र में मां दुर्गा पंडाल आयोजित कराने वाले आयोजक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जो सभी त्यौहारों में भाईचारा स्थापित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि डी जे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार तय समय और मानक ध्वनि पर ही बजाए जाएंगे। किसी को भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कार्यवाहक थाना प्रभारी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार यादव द्वारा आयोजित बैठक में थाना परिसर में आगामी पर्व नवरात्रि,दुर्गा पूजा, दशहरा,दीपावली को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यवाहक थाना इंचार्ज ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। शासन एवं प्रशासन के निर्देशों के अंतर्गत अनुमति लेकर ही मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया जाए। समस्या का तुरंत निस्तारण होगी। पूरी आस्था एवं भक्ति के साथ त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए जो कि हमारी परंपरा रही है। मूर्ति स्थापित करने वाली कमेटियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय जाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरलता से परमिशन कराएं, जिससे सभी पांडालों में सुरक्षा व्यवस्था कराई जा सके।

 

कार्यवाहक थाना इंचार्ज ने कहा कि दुर्गा पांडालों और विसर्जन में किसी भी प्रकार की अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा।अगर कहीं भी कोई घटना या अराजकता होती है, तो कमेटी के लोग जिम्मेदार माने जाएंगे।

 

इस मौके पर प्रमुख रूप से रामकिंकर अवस्थी,विनोद अग्रहरि, रज्जन शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह,विमल गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, नरसिंह मौर्य, चन्द्र भान पासवान, राहुल गुप्ता,कौशल सिंह,बबलू राजपूत, राहुल अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

shubham gupta

शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!