
Uncategorized
नल जल योजना का काम करते समय करेन्ट पिता और पुत्र की मौत एक घायल
रसमोहनी जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौगामा मैं नल जल योजना के काम करते समय करंट से जो युवक की मौत हो गई है एक घायल
ग्राम नौगई मुख्यालय भाटिया वितरण केंद्र में पीएचई के ठेकेदार के श्रमिकों द्वारा पाइप लाइन में डालते वक्त लंबी पाइप 11 केवि में छू जाने कारण परसोत्तम कोरी प्रशांत कोरी श्रमिकों की तत्काल घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है एवं सुखबीर सिंह गोंड घायल है जिसे अभी प्राथमिक उपचार हेतु 108 वाहन द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है।