नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार के विरुद्ध आरोप विभागीय जाँच
नर्मदापुरम: नगर पालिका अधिकारी हरदा कमलेश पाटीदार के विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त द्वारा आरोप पत्र जारी किया गया है। यह कार्रवाई विभिन्न अनियमितताओं और कर्तव्य के उल्लंघन के आधार पर की गई है। प्रस्तुत आरोप पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है:
1. अनधिकृत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण: श्री पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निवास स्थल को बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक कारणों के उद्देश्य से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में परिवर्तित कर निर्माण कराया, जो नियमों का उल्लंघन है।
2. साफ-सफाई की सामग्री की अनियमित खरीद: आरोप है कि उन्होंने प्रतिदिन उपयोग में लाई जाने वाली सफाई की सामग्री को बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीदा, जिससे नगर पालिका को आर्थिक क्षति हुई।
3. कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना: कलेक्टर हरदा द्वारा शहर भ्रमण के दौरान साफ-सफाई, उद्यानों के अनुरक्षण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया।
4. काजी हाउस की अनियमितता: सोशल मीडिया पर वायरल हुए काजी हाउस के वीडियो के संदर्भ में की गई जांच में यह पाया गया कि काजी हाउस प्रभारी द्वारा कुछ जानवरों को पालने के लिए देने का नियम नहीं होने के बावजूद रसीद के बिना जानवर सौंपे गए, जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हुई।
5. प्रोटोकॉल का उल्लंघन: प्रधानमंत्री आवास योजना के लोक कार्यक्रम में अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।
6. गणेश विसर्जन स्थल पर अव्यवस्था: गणेश विसर्जन के दौरान, पेडी धाट, हरदा में बनाए गए विसर्जन कुंड में तेज बारिश के कारण गंदे पानी के मिल जाने से कुंड का पानी दूषित हो गया। इससे मूर्तियों के विसर्जन में व्यवधान उत्पन्न हुआ और जनता का क्रॉस झेलना पड़ा वहां आवश्यक व्यवस्था, जैसे माइक, वाटरप्रूफ टेंट एवं अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था में कमी पाई गई।
नगर पालिका अधिकारी के कार्यों में इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग ने उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं