
*नारी स्वावलंबन हेतु लायंस क्लब ने सिलाई मशीनें प्रदान की*
सनावद / लायंस क्लब के सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब सनावद स्नेह ने नारी स्वावलंबन की दिशा में सराहनीय कार्य किया
क्लब की जीईटी कोर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन के प्रयासों से समीपस्थ ग्राम खनगांवखेड़ी निवासी सिलाई प्रशिक्षक दर्शना बिर्ला को तीन सिलाई और एक
एंब्रायडरी मशीन प्रदान की गई। रीजन चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती और झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी की आधिकारिक यात्रा के दौरान आयोजित समारोह में अतिथि गेट एरिया लीडर ला.कुलभूषण मित्तल,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.योगेंद्र रूनवाल,डिस्ट्रिक्ट सीईओ ला.एनके मेहता ला.विजय अग्रवाल,रीजन चेयर पर्सन ला.प्रियंका गुजराती,झोन चेयर पर्सन ला.जाकिर हुसैन अमी,लायंस क्लब सनावद के अध्यक्ष रजनीश जैन, लायंस क्लब ओंकारेश्वर अनंत के अध्यक्ष ला.मुश्ताक मलिक ने बिर्ला को सिलाई मशीनें प्रदान की। बिर्ला ने आश्वस्त किया कि सिलाई मशीनों के माध्यम से आसपास की महिलाओं और बालिकाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकें। अतिथियों ने लायंस क्लब सनावद स्नेह के सेवा कार्यों की सराहना की। इस दौरान ला.योगेश सोनी,ला.ज्योति मंडलोई,ला.राजश्री गुप्ता,ला.राहुल स्वस्तिक,ला.संदीप गंगराड़े उपस्थित थे।