Uncategorized

हैलो..मैं टी.आई.बोल रहा हूं अब पुलिस के नाम से फर्जी कॉल कर लोगों के ठग रहे साइबर ठग

मंडला के राजेश दुबे के पास आया फर्जी टीआई का फोन

Mandla News:-हैलो..मैं टी. आई. बोल रहा हूं- यदि अपने बेटे को जेल जाने से बचाना चाहते हो तो मेरी बात ध्यान से सुनो.. ये चंद लाइनें फोन पर यदि कोई ऐसा पिता सुने जिसका बेटा या बेटी किसी दूसरे- जिला या राज्य में- रहे हों तो जरा आप भी सोचिए उनकी क्या हालत होगी- क्योंकि कोई भी इंसान अपने जिगर के टुकड़े को किसी भी तरह की मुसीबत में पड़ते नहीं देखना चाहते- लेकिन ये कॉल इन दिनों- ऐंसे लोगों के पास लगातार आ रहे हैं जिनके वेटा या वेटी किसी दूसरे राज्य या शहर में रह रहें- आप सभी जानते हैं की पुलिस का खौफ हर किसी के मन में रहता है और हर व्यक्ती केश कचहरी व पुलिस के चक्कर से हमेशा दूर रहना चाहता- कोई भी नहीं चाहता कि पुलिस उनके घर आए या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पुलिस वाले परेशान करें मतलब साफ है की- पुलिस का खौफ हर किसी के मन में रहता है और अब पुलिस की इसी खौफ का फायदा कुछ ठग उठा रहे हैं- इन ठगों ने अब लोगों को ठगने के लिए पुलिस का नाम लेना शुरु कर दीया है- ये सभी पुलिस अफसर बनकर ऐसे लोगों के घर पर फोन कर रहे हैं- जिनके बच्चे घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी अन्य काम से बाहर रह रहे हैं- हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये डाटा ठगों के पास पहुंचा कैसे ये कोई नहीं जानता- किंतू अब ठगों ने पुलिसकर्मियों के नाम पर लोगों को ठगने का नया धंधा शुरु कर दिया है- और जिला मुख्यालय मंडला से भी पुलिस के नाम से फर्जी कॉल करने का मामला सामने आया है- आपको बता दें की- मंडला शहर के निवासी राजेश दुबे पिता चंद्र भूषण दुबे निवासी सरदार भगतसिंह वार्ड के पास भी विगत दिनों- इनके वाट्सएप नम्बर-9425688765 पर-447893983452 मोबाइल नम्बर से एक काल आया और काल करने बाला खुद को टीआई बताकर कहा कि आपका बेटा अंदर हो गया है- उसे छुड़ाने तत्काल-50 हजार रुपए भेजो- फोन सुनकर मंडला निवासी व्यक्ती बहुत घबरा गया और टीआई से निवेदन करने लगा की मेरा वेटा ऐंसा नहीं है- आप मंडला टीआई से पता कर लीजिए- में पैसे की व्यवस्था बनाता हूं- मेरे वेटे को बचा लीजिए और फोन आने के बाद से इनका पूरा परिवार बहुत घबरा गया- इनका वेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था- और टीआई साहब फोन नहीं काटने दे रहे थे जिस के कारण ऐ अपने लडके से भी सम्पर्क नहीं कर पा रहे थे- और ठगों के द्वारा लगातार रूपए भेजने का दबाव बनाया जा रहा था गनीमत रही की समय रहते उनका लडका घर वापस आ गया और एक परिवार लुटने से बच गया- अब लोग इस बात को लेकर परेशान है कि उनके परिवार की जानकारी ठगों को कैसे लगी- फर्जी टीआई के फोन से पीड़ित व्यक्ति ने व्यक्ती ने अपनी पीडा बंया करते हुए आमजन से ऐंसे फोन काल से सावधान रहने की अपील किया है- व पुलिस से ऐसे लोगों का पता लगाकर इनके विरुद्ध कठोर व दंडात्मक कार्यवाई करने का आग्रह किया है।

भारत संवाद न्यूज से मंडला जिला ब्युरो दिनेश यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!