
अधर में लटका ग्राम रमपुरी के लिए स्विक्रत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन
ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी के मुख्यालय ग्राम रमपुरी के नाम से स्विक्रत है उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी- पोसक ग्राम मलपहरी में निर्माण कराने के लिए- मुख्यालय ग्राम का नाम को कराया जा रहा परिवर्तन
मंडला जीला के विकास खंड मोहगांव से है जंहा- विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी के मुख्यालय ग्राम रमपुरी के नाम से- एक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन स्विक्रत है- और सब सेंटर भी रमपुरी है- व पोसक ग्राम मलपहरी से- मुख्यालय ग्राम रमपुरी की जन संख्या भी चार गुना ज्यादा है- जंहा लगभग- बैगा समाज के सौ से अधिक लोग निवासरत हैं- और नियम तः उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण भी मुख्यालय ग्राम रमपुरी में ही होना चाहिए- किंतू उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य वगैर किसी के जानकारी के- ठेकेदार के द्ववारा- पोसक ग्राम मलपहरी में आउट साइड में नदी के किनारे निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था- किंतू जैंसे ही उक्त बात की जानकारी मुख्यालय ग्राम रमपुरी के ग्रामीणों व पंचों को लगी- तो ग्रामीण जन पंच गंण व उप सरपंच के द्वारा उक्त बात की विरोध करते हुए- उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था- और इस बात के लिए- विगत दिनों ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी के मुख्यालय ग्राम रमपुरी में- विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था- जिसमें ग्राम के- सत प्रतिशत लोगों की उपसथिती- और विशेष ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया था और प्रस्ताव पारित किया गया था की- उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी के मुख्यालय ग्राम रमपुरी में ही कराया जाना उचित है- और इसके बाद ग्रामवासी उप स्वास्थ्य निर्माण के लिए विशेष ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव व कागजात लेकर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव के- बी. एम. ओ. कमलेश मोहन झिकराम के पास गए हुए थे- तब डां. साहव ने सम्बंधित विभाग इंजीनियर मेडम को यह जानकारी देते हुए- यह बताया की उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन ग्राम रमपुरी में बनना है- जिसका प्रस्ताव और खसरा नक्शा लेकर ग्राम कुछ पंच व वरिष्ठ लोग आए हुए हैं- तब मेडम के द्वारा यह बोला गया की- में एक दो दिन में आती हूं और- जगह देखकर निर्माण कार्य शुरू करेंगे- किंतू आज महीनों बीत जाने के बाद भी- सम्बंधित अधिकारी का ग्राम रमपुरी आगमन नहीं हुआ- और डां. झिकराम साहव भी उक्त दस्तावेज मेडम को देने के लिए बोलकर ग्राम रमपुरी के ग्रामीणों व पंचो को वापस कर दिया- जो प्रस्ताव आदी आज भी ग्रामीण लोग अपने पास रखकर और- इंजीनियर साहव की राह देख रहे हैं- किंतू अब विश्वसनीय सूत्रों से जाकारी प्राप्त हुआ है की- अब विभाग के इंजीनियर- ठेकेदार- व सरपंच के द्वारा- मुख्यालय ग्राम रमपुरी के नाम से स्विक्रत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन- को पोसक ग्राम मलपहरी के नाम से परिवर्तित करने की कार्रवाई किया गया है- जो भोपाल से होता है *ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी सचिव को नहीं है इस बात की जानकारी* तो बंही जब इस विषय में ग्राम पंचायत गिठार मलपहरी के सचिव देवलाल धुर्वे से बातचीत किया गया तो उनका साफ कहना है की- मेरे द्वारा विशेष ग्राम सभा के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण से सम्बंधित कोई प्रस्ताव या कागजात नहीं बनाया है- और नाही मुझे मुख्यालय ग्राम रमपुरी के नाम से स्विक्रत उप स्वास्थ्य केन्द्र का स्थान परिवर्तन कराने सम्बंधित कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी है- जबकी विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुआ है की- ग्राम रमपुरी के नाम से स्विक्रत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को पोसक ग्राम मलपहरी के परिवर्तन कराने सम्बंधित विभाग के द्वारा भोपाल भेजा गया है जो- सरासर अन्याय व भ्रष्टाचार है- और ग्रामीणों का कहना है की- इस बात का पता ग्रामीणों को तब चला- जब सम्बंधित विभाग के जिम्मेदारों से पूंछा गया की अभी तक ग्राम रमपुरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य चालू नहीं हो रहा है- तब पता चला की- उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य शुरू होने में अभी और वक्त लगेगा- क्योकी भोपाल में स्थान परिवर्तन कराने की कार्रवाई किया जा रहा है- और उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण शायद मलपहरी में ही होगा *इस बात की खबर से ग्राम रमपुरी के ग्रामीणों देखने को मिला आक्रोश* बताते चलें की उक्त बात खबर लगने से एक बार फिर ग्राम रमपुरी के ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं- व ग्रामीण इस विषय को लेकर फिर ग्रामवासियों का बैठक बुलाने का निर्णय लिया है- और बुधवार को उक्त विषय के लिए बैठक कर- और विशेष ग्राम सभा का प्रस्ताव व अन्य दस्तावेज लेकर गुरुवार को कलेक्टर महोदय से मुलाकात करेंगे- व मुख्य मंत्री महोदय के नाम ग्यापन सौंपेंगे- ग्रामीणों का कहना है की इस तरह से वगैर किसी के जानकारी के ऐंसा कौन कर रहा है- आखिर बह कौन है जो पूरा ग्राम रमपुरी को कचडा समझ लिया और- यंहा की ग्राम सभा व यंहा के पंचों का कोई कीमत ही नहीं समझा और- आखिर क्या सोचकर इतना बडा कदम उठा दिया- नियम तः मुख्यालय ग्राम रमपुरी में निर्मित होने बाली उप स्वास्थ्य केन्द्र का जगह परिवर्तन कराया जा रहा है- यह बहुत ही निंदनीय व नियम विरुद्ध कार्य है- अगर अवश्यकता पडी तो उक्त बात को लेकर ग्राम रमपुरी के ग्रामीण न्यायालय का दरबाजा भी खटखटायेंगे- अतः जिला के नवागत कलेक्टर महोदय से जना अपेक्षा है की- उक्त विषय को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण- मुख्यालय ग्राम व सब सेंटर रमपुरी कराया जाए- अगर किसी तरह से भी उक्त भवन पोसक ग्राम मलपहरी मे बना तो यह ग्राम रमपुरी के- हजारों लोगों के साथ घोर अन्याय होगा- व उक्त भवन पूरी तरह से अनुपयोगी साबित होगा- और यंहा के ग्रामीणों व पंचो का कहना है की- अगर उक्त भवन का निर्माण कार्य ग्राम मलपहरी में शुरू किया गया तो उसी दिन से ग्राम के ग्रामीण व पंच अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।