Uncategorized

2 अक्टूबर- राष्ट्रपिता_महात्मा_गांधी_जयंती के अवसर पर किटजी स्कूल कटरा में आयोजित हुआ- किटजी स्कूल कटरा की प्रचार्य महोदया- शहनाज खान ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- को दी श्रद्धांजली।

भारत संवाद से  दिनेश यादव

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के- 155वीं जन्म दिवस आज समूचे देश में मनाया जा रहा है- आज पूरा देश महात्मा गांधी के द्वारा देश के आजादी के लिए किए गए की संघर्षों को याद कर उन्हें नमन कर रहा है- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती- किड़ज़ी स्कूल कटरा मे बड़े उत्साह से मनाया गया- इस दौरान विद्यालय के छोटे छोटे बालकों ने नाटक द्वारा सत्य- अहिंसा- सेवा और स्वच्च भारत अभियान का संदेश दिया- एवं नन्हे बालकों ने कई गतिविधियान भी प्रस्तुत की जैसे गाँधी जी के प्रिय चरखे और एनक बनाकर आकर्षक झांकी तैयार किया- साथ ही साथ नन्हे बालकों ने गाँधी जी के तीन बंद

रो का प्रतिनिधित्व करने वाली एक आक्रति तइयर किया जो बुराई ना देखने- बुराई न सुनने- और बुराई न बोलने के मूल्यों का प्रतिक है- किडजी कटरा की प्राचार्य महोदया शनाज़ खान ने दीप प्रवजलित कर व पुष्प अर्पित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रधांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!