
माली समाज केंद्रीय व जिला समितियां के पदाधिकारी की बैठक हुई
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद(निप्र) :- नाभावंशी फुल माली समाज केंद्रीय समिति व जिला समिति के पदाधिकारी की सयुंक्त वैचारिक बैठक होटल वृषाक मे हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे केंदीय अध्यक्ष नितेश मालाकार, मुलथान क्षेत्र के जिला अध्यक्ष मोतीराम मालाकार, इंदौर क्षेत्र के जिलाध्यक्ष अशोक मालाकार , खंडवा क्षेत्र के. जिलाध्यक्ष तुलसीराम मालाकार , बांगड़दा क्षेत्र के जिलाध्यक्ष जागेश्वर मालाकार अपनी जिला समितियां के साथ उपस्थित हुए । बैठक की शुरुआत समाज के संत शिरोमणि मोतीदास महाराज की पूजन अर्चन व आरती से हुई । केंद्रीय अध्यक्ष नितेश मालाकार में बताया कि इस बैठक मे केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व जिला समिति के पदाधिकारी के द्वारा आगामी कार्य योजनाओं पर वैचारिक मंथन हुआ । कई सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई है । आने वाले समय में 105 ग्राम की बैठक आयोजित कर उक्त कार्य योजना पर विचार विमर्श कर अंतिम निर्णय लिए जाएंगे ।
इस दौरान केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष निलेश मालाकार , गणेश मालाकार , सचिव दुर्गादास मालाकार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मालाकार, प्रचार मंत्री निर्मल मालाकार, जसवंत माली, महेश मालाकार, प्रमोद मालाकार, किशोर पलासिया, टंटू मालाकार, माली समाज के स्थानीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मालाकार, अशोक मालाकार, राजेश मालाकार, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण मौजूद थे ।