
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री के गृह जिले में भारी फर्जीवाड़ा-
जल जीवन मिशन में शत प्रतिशत-घरों में नहीं हुआ नल कनेक्शन-
सरकार को गलत जानकारी देकर बाह बाही लूट रहे संबंधित विभाग के जिम्मेदार-70 प्रतिशत से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन की फर्जी जानकारी देने की आशंका
मंडला- भारत संवाद से दिनेश यादव खबर मध्यप्रदेश के आदीवासी अंचल कहे जाने बाली जिला मंडला से है- जंहा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री मध्य प्रदेश शासन के गृह जिले मंडला में जल जीवन मिशन अंतर्गत भारी फर्जी काम किया जा रहा है यहां पर जल जीवन मिशन की दुर्गति करके रख दी गई है जहां- जहां जल जीवन मिशन के काम हुए हैं व हो रहे हैं उनमें घोर लापरवाही मनमानी व धांधली की जा रही है जल जीवन मिशन अंतर्गत भारी फर्जी काम किए जाने की जानकारी मिल रही है चर्चा चल रही है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले की घुघरी तहसील के विकास खंड मोहगांव व घुघरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत सही तरीके से काम नहीं कराया जा रहा है यहां पर चर्चा चल रही है कि सभी का आधार कार्ड ले लिया गया है और सभी से हस्ताक्षर कर लिया गया है लेकिन नल कनेक्शन सभी घरों में नहीं किया गया है- और विकास खंड मोहगांव व घुघरी के कई गांव ऐंसे हैं जंहा सरकारी रिकार्ड में तो नल-जल सप्लाई चालू है किंतू जमीनी हकीकत कुछ और ही है- न किसी के घर पर नल लगा है- और न नल-जल योजना के तहत गांव में पानी मिल रहा है- और संबंधित विभाग को ठेकेदार द्वारा यह जानकारी दे दी गई है कि सभी घरों में नल कनेक्शन कर दिया गया है इस तरह का फर्जीवाड़ा- विकास खंड मोहगांव व घुघरी के कई ग्रामों में किया गया है- यहां काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन नहीं हो पाया है इसके अलावा सभी तरह के काम अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं सड़क किनारे जगह जगह गड्डा बने हुए हैं- तो जगह जगह वर्षों से भारी तादात में पाइप के बडे बडे बंडल पडे हुए हैं- तो कुछ घरों लगाए नल कनेक्शन सिर्फ सो पीस बनकर रह गए हैं- लोगों का कहना है की लगाने के बाद आजतक इन नलों से पानी नहीं निकला और अब तो बहुत से नल टोंटी खराब भी हो गए हैं- गुणवत्ता के साथ सभी कामों को व्यवस्थित तरीके से नहीं कराया जा रहा है नागरिकों की मांग है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए नागरिक चर्चा कर रहे हैं कि मंत्री इस विषय पर गंभीरता पूर्वक ध्यान क्यों नहीं दे रही है उन पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं उनके ही जिले में इस तरह की गड़बड़ी हो रही है तो संपूर्ण मध्य प्रदेश में क्या-क्या नहीं हो रहा होगा अनुमान लगाया जा सकता है फिलहाल मंत्री संपतिया को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है नागरिकों की मांग है कि विकास खंड घुघरी व मोहगांव में हुए नल-जल योजना के कार्यों की तत्काल जांच कराई जाए और प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन कराया जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जावे।