
कन्या सुरक्षा ओर आत्मरक्षा को लेकर लायंस क्लब सनावद सिटी ने किया सेमिनार का आयोजन
सनावद / बालिकाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से लायंस क्लब सनावद सिटी ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को शास. कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में कन्या सुरक्षा और आत्मरक्षा विषय पर सेमीनार का आयोजन किया।
सेमीनार की मुख्य वक्ता पूर्व राज्यमंत्री ज्योति येवतीकर ने छात्राओं को सभी संभावित खतरों से सचेत करते हुए कहा कि बालिकाएं अंजान लोगों से सावधान रहें। इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कोई व्यक्ति किस उद्देश्य से आपसे निकटता बढ़ा रहा है। संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मंशा को भांपें और खतरा महसूस होने पर सुरक्षा के उपाय करें और तत्काल अपने शिक्षकों,परिजनों अथवा पुलिस की सहायता लें। क्लब के अध्यक्ष पंकज जटाले ने कहा कि बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति हर पल सचेत रहना होगा तभी बलात्कार और हत्या जैसी वारदातों को रोका जा सकेगा। पार्षद
गंगाभारती शर्मा ने कहा कि बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई,जीजा बाई,रानी दुर्गावती को अपना आदर्श बनाएं।पाश्चात्य संस्कृति का अंधाधुंध अनुकरण नहीं करें और भारत की संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का सम्मान करें। मोबाइल को दूर रखें और अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें। ला. ममता चौधरी ने छात्राओं से कहा कि बालिकाएं अपनी सुरक्षा के प्रति सावधानी रखें। साइबर क्राइम से बचें। कोई भी समस्या होने पर तत्काल अपने माता पिता को अवगत कराएं। प्राचार्य वकार अली सैयद ने भी छात्राओं से आत्मरक्षा के लिए सजग रहने का आव्हान किया। सेमीनार का संयोजन ला. शिवानी मौर्य और ममता चौधरी ने किया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि गुरदीपसिंह भाटिया ने क्लब के अध्यक्ष पंकज जटाले को उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में झोन चेयर पर्सन
जाकिर हुसैन अमी, सचिव उर्मिला जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष शालिनी जटाले,ला.राजकुमार नामदेव, कैलाश पुरोहित,शिवानी मौर्य,डॉ.स्वास्तिका पटेल, डॉ.कमलेश चौधरी,सुरेंद्र बिरला,कमल पटेल,संगीता देसाई,माया मंडलोई, सीएस मंडलोई सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं। संचालन ला.अनिल चौधरी ने किया।