
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी, ने साफ सफाई और श्रमदान कर की स्वच्छता को अपनाने की अपील
MANDLA NEWS :-भारत संवाद न्यूज से- मंडला जिला ब्युरो दिनेश यादव
मंडला- आपको बता दें की- मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के तटों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह संगम घाट में साफ सफाई कर श्रमदान किया। जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभियान में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी, 148वी बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस विभाग, एसडीईआरएफ, समाजसेवी व्यापारी स्वयंसेवी संस्थाएं जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिकगण शामिल हुए। उन्होंने संगम घाट में श्रमदान करते हुए कूड़ा करकट उठाए और घाट की साफ सफाई की। इस अवसर पर बताया गया कि कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धोएं। साबुन लगाकर न नहाएं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि नर्मदा नदी के तटों को साफ सुथरा रखें। कचरा इधर उधर न फेकें। कचरा को हमेशा डस्टबिन या कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर संगम घाट से मलबा निकाला गया और साफ सफाई की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि नर्मदा सेवा अभियान के तहत नियमित रूप से घाटों की साफ सफाई की जायेगी। जिससे नर्मदा नदी के घाट साफ सुथरे रहें।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को विभागीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और नागरिकों के साथ मिलकर नर्मदा नदी के घाटों की साफ सफाई कर रहे हैं। इस दौरान कचरा एकत्रित कर कचरे को अन्यत्र ले जाकर नष्ट किया जाता है। मलबे को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जाता है। लोगों को समझाइश दी जाती है कि नर्मदा नदी के तटों को साफ सुथरा रखें। किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंडला श्री सोनू भलावी, पुलिस अधीक्षक श्री रजत, सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री हुरेंद्र घोरमारे, मुख्य
नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नफाडे, एसडीईआरएफ की टीम, 148वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस विभाग का अमला, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान में शामिल होकर की साफ सफाई की।