कालीपूजा के दौरान ममता बनर्जी अपने हाथों से बनाती हैं भोग
कौशिक नाग-कोलकाता कालीपूजा के दौरान ममता बनर्जी अपने हाथों से बनाती हैं भोग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से कालीपूजा पंडालों का उद्घाटन शुरु करने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार सोमवार को सीएम उत्तर से दक्षिण कोलकाता तक आधा दर्जन कालीपूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी.नबान्न सूत्रों ने कहा, सोमवार को सीएम गिरीश पार्क 5 स्टार, जानबाजार सर्वजनिन, बालीगंज यूथ फ्रेंड्स क्लब, भवानीपुर इंडिया क्लब और कालीघाट विनस क्लब की पूजा का उद्घाटन करेंगी. वह मंगलवार को भी कालीपूजा के उद्घाटन में व्यस्त हो सकती हैं. बता दें कि कालीघाट के हरीश चटर्जी स्ट्रीट के बनर्जी परिवार’ की कालीपूजा भी काफी प्रसिद्ध है. इसे सीएम की अपनी पूजा कहा जाता है. दुर्गा पूजा की तरह सीएम ममता ने इस पूजा को भावपूर्ण श्रद्धा और सभी रीति- वाज के साथ निभाती हैं. घर की पूजा में ममता अपने हाथों से भोग बनाती हैं, सबको खिलाती हैं. मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में लोग पूजा में शामिल के लिए आते हैं. मंत्री, सांसद, प्रशासनिक प्रमुख और अन्य शीर्ष अधिकारी भी सीएम की पूजा में शामिल होने आते हैं.हालांकि इस साल टीएमसी के ‘सेकंड इन कमांड’ अभिषेक बनर्जी कालीपूजा में शामिल हो पाएंगे यह निश्चित नहीं है.