
Uncategorized
Trending
*जय दुर्गे नव युवक समिति के द्वारा हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी पूजन हुई सम्पन्न*
भारत संवाद न्यूज़ लाइव
भारत संवाद न्यूज़ से ब्यूरो _ शुभम गुप्ता
-
फ़तेहपुर ज़िले के असोथर नगर पंचायत के मुराइन मोहल्ला में नव युवक जय माँ दुर्गे जागरण समिति द्वारा आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति देखी गई। रात्रि 8 बजे मातारानी की विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भक्ति के माहौल में डूबे रहे। मातारानी की आराधना के बाद प्रसाद वितरण भी हुआ, जिसने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
*इस आयोजन में सहयोगी कार्यकर्ता*
-
रणजीत मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, बुद्धसेन मौर्य, चुन्नी लाल, दुर्गेश मौर्य, मुकेश, रामकेश, बालकरन, कमेंटेटर रम्पत गुप्ता और जागरण समिति के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल कर और ही भव्य बनाया।