Uncategorized

जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण छेत्र के लोगो को- अपने गांव मे ही मिल रही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव के- डा. सहित पूरा स्टाप निभा रहा सराहनीय भूमिका-

आपको बता दें की इन दिनों प्रसाशन के मनसा अनुसार व मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में समूचे जिला में जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है- जिसके तहत जिले के प्रत्येक विकास खंड के ग्रामीण व पिछडे छेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार किया जा रहा है- व ग्रामीण छेत्र के लोग इस जन स्वास्थ्य शिविरों में भारी संख्या में पंहुच कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं- इसी क्रम में मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव में भी विभिन्न ग्रामीण छेत्रों लगातार जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा- बताते चलें की विगत दिनों विकास खंड मोहगांव के नजदीकी ग्राम पंचायत गिठार में जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया- जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव के- बी. एम. ओ. डां. कमलेश मोहन झिकराम- डां. मुकेश मर्सकोले- सहित पूरा स्टाप जन स्वास्थ्य शिविर में पंहुचे और में शिविर आए लोगों से सरलता पूर्वक बातचीत कर उनकी समस्याओ के बारे जानकारी लेकर उनका अवश्यकता अनुसार उपचार किया- व जरूरत के अनुसार लोगों का परिक्षण कर निःशुल्क दवा दीया गया- इस अवसर पर- डां. कमलेश मोहन झिकराम ने शिविर में आए लोगों से संवाद करते हुए- नशा- से दूर रहने का सूझाब दिया इसके साथ ही ग्रामीण छेत्र के लोगों को कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत आपको आए- तो झाड फूक के चक्कर में ना पडें तत्काल अपने छेत्र के नर्स से सम्पर्क करें व एक सो आठ- ऐम्बूलेंस से सम्पर्क कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचें एवं सुद्ध व साफ पानी पिएं इसके साथ साथ अपने घर के आसपास व गांव के सार्वजनिक जगह चौंक चौराहों में साफ-सफाई रखें- अगर गंदगी दूर रहेगी व हमारा खान-पान सही रहेगा तो बीमारी हमसे दूर रहेगी- तो बंही छेत्रिय लोगों का कहना है की प्रसाशन द्वरा चलाए जा रहे जन स्वास्थ्य अभियान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बरदान सावित हो रहा है- इन शिवरों के माध्यम से बहुत से पीड़ित लोगों को अपने गांव अपने छेत्र में निःशुल्क उपचार मिल रहा है- बता दें मध्यप्रदेश शासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याण कारी योजना संचालित किया जा रहा है- और मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव के ग्रामीण सरलता पूर्वक स्वास्थ्य विभाग माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओ का पूरा लाभ ले रहे हैं।

भारत संवाद से- मंडला जिला ब्युरो दिनेश यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!