
जमना जैसानी फाउंडेशन ने हरदा.इन्दौर रेल्वे लाईन के लिए दिया ज्ञापन
हरदा:- हरदा-इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाउंडेशन हरदा के सदस्यों द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने को उनके कार्यालय पर पहुँचकर हरदा-इंदौर रेलवे लाइन स्वीकृत कराये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत के प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व म.प्र. के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाईन स्वीकृत करने की मांग की गई। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया की इस जनहित की मुहिम में वह हरदा-इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाउंडेशन के साथ है और वह जनहित के उक्त मुद्दे को विधानसभा में भी उठायेगे। इसके पूर्व भी हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा जनहित में रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर इंदौर से संदलपुर आने वाली रेलवे लाईन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की मांग की जा चुकी। ज्ञापन सौंपते समय हरदा-इंदौर रेलवे लाईन आंदोलन समिति एवं जमना जैसानी फाउंडेशन हरदा के संरक्षक शांति कुमार जैसानी, अमित तोषनीवाल, धीरज मुंडरा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट