
जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा
हरदा से संदलपुर रेल्वे लाइन के लिए ज्ञापन दिया जाएगा
जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान मैं बैठक जैसानी चोक पर आयोजित की गई ।जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि बैठक मैं सभी मेंबर्स ने अपने सुझाव रखे और निर्णय लिया गया की 15 अक्टूबर को बाइक रैली के माध्यम से स्टेशन मास्टर और कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग रखी जाएगी। जैसानी ने बताया कि सभी सदस्य ने निर्णय लिया है की प्रतिष्ठान के बाहर मुहिम को बैनर के माध्यम से लगाई जायेगी जिसको सबको पता चल सके।समिति के सुरेश लोहाना ने बताया कि जनता का जन समर्थन अच्छा मिल रहा है और रैली के माध्यम से ज्ञापन रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इसमें हरदा की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी। सुधीर शर्मा ने कहा की हर वर्ग हर समाज का समर्थन लिया जायेगा और देवी पंडाल मैं जाकर अपनी बात पहुचाई जायेगी।इसी के साथ सभी राजनैतिक दल सहयोग कर रहे है।
जहा आज पूर्व केबिनेट मंत्री कमल जी पटेल ने मुहिम को आगे बढाने का विश्वास दिलाया वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने भी अपने साथियों सहित उपस्थित होकर जन हितैषी मुहिम मे सहयोग करने का वचन दिया गया
इस मोके पर अमित तोषनीवाल.कृष्ण मुरारी कोठारी.रोहित तिवारी.अनीश अग्रवाल.शुभम बंसल.अनिल वैद्य.के सी असरानी.उमेश प्रजापति. जयंत प्रजापती .दीपांशु सोनी.नरेन्द्र चौरे.चन्द्रकांत शुक्ला.मनोजमहलवार.ओर सभी सदस्य मौजूद रहे
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट