
Uncategorized
जगदम्बा महामाई की भव्य आरती के पश्चात पारंपरिक गरबे का आयोजन
रेवा गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित गरबो मे पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित
सनावद नगर के माता चौक बस स्टैंड पर मां बागेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के चौथे दिन भव्य आरती की पारंपरिक गरबे का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें रंगरंग गरबे के कलाकारों द्वारा महामाई के भजनों की प्रस्तुति की गई, उसी क्रम में तोड़ीपुरा में भींदी की पूजा की गई। गोविंदा ग्रीन, रेवा गुर्जर मांगलिक भवन के साथ अन्य स्थानों पर भी पारंपरिक गरबा का आयोजन हो रहा है। रीवा गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित गरबा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यहां आयोजित गरबा में पुरुष वर्ग का पूर्णताया आयोजन हो रहा है। महिला वर्ग आपको पूर्णतः सुरक्षित महसूस कर रही है और निडर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर आनंद की भावना प्राप्त कर रही है उसी नगर में नगर सुरक्षा समिति की टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था की व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभा रही है