Uncategorized

हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे- ग्रह मंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के सीएम डां. मोहन यादव- देश के गृहमंत्री के साथ मध्यप्रदेश के सीएम को बनाया गया केंद्रीय पर्यवेक्षक

भोपाल- आपको बता दें की- हरियाणा में लगातार हैट्रिक जीत दर्ज करने के बाद नए सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है- इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है- दोनों दिग्गज पार्टी विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे- बताते चलें की- सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा की जिन-5 सीटों पर प्रचार-प्रसार किया था- उन-4 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है- वहीं- जम्मू कश्मीर के जिस उम्मीदवार के पक्ष में वह चुनावी मैदान में उतरे थे- उन्होंने भी जीत हासिल की है- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने-3 अक्टूबर को भिवानी और तोशाम में सभाएं संबोधित की थीं- इसके अलावा उन्होंने-26 सितंबर को दादरी और बवानी खेड़ा में सभाओं को संबोधित किया था- हरियाणा में इन विधानसभा सीटों दादरी- भिवानी- बवानी खेड़ा और तोशाम पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है- भारतीय जनता पार्टी के ये चार उम्मीदवार जीत गए हैं- विधानसभा क्षेत्र दादरी से सुनील सतपाल सांगवान- भिवानी से घनश्याम सर्राफ- बवानी खेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि और तोशाम से श्रुति चौधरी विजयी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!