हरदा पुलिस ने 70 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
हरदा थाना कोतवाली पुलिस ने अबैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली मे दिनांक 02/10/2024 को रात्री मे सूचना प्राप्त हुई की तीन संदिग्ध व्यक्ति स्लेटी कलर की फोर बिलर टोयटा कार (क्रमांक एम पी 04 ई वी 4872 से अबैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे हे ।
सुचना मिलने पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध कार का पिछा कर उसको रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कीर की डिक्की मे 70किलो गांजा मिला जिसकी बाजार कीमत लगभग 14 लाख रूपये की है ।गिरफ्तार तस्कर शेख खलील उम्र बर्ष धर्म धुर्वे उम्र 24 बर्ष निलेश वंशकार उम्र 30 वर्ष है । सभी आरोपी हरदा जिले के निवासी है ।तीनो तस्करो के खिलाफ हरदा कोतवाली मे अपराध क्रंमांक 472/24 के तहत धारा 8/20 B एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
आरोपी शेख खलील का अपराधिक रिकार्ड
1- 86/05धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना रहटगांव
2- 208/11 धारा 34.36. आबकारी एक्ट थाना रहटगांब
3- 83/13 जुआ एक्ट थाना रहटगांव
4- 93/13 धारा 34 आबकारी एक्ट थाना रहटगांव
5- 214/14 धारा 13 जुआ एक्ट थाना रहटगांव
6- 540/15 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट धारा कोतवाली हरदा
7- 727/16 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना कोतवाली हरदा
8- 362/ 21 धारा 8/20 एन डी पी सी एस एक्ट थाना सिविल लाईन हरदा
9- 236/21 धारा 8/20 एन डी पी एस थाना रहटगांव
10- 340/23 धारा 25 आर्म एक्ट थाना रहटगांव
इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली हरदा के निरिक्षक प्रहलाद मर्सकोले .उप निरिक्षक सीताराम पटेल.उप निरिक्षक आदित्य करदाते.सुबेदार उमेश ठाकुर. सहायक उप निरिक्षक सुरेन्द्र श्री वास्तव प्र आर.258 शिवशंकर चौरे .प्र आर .05 विजय प्रजापति .प्र आर.259.कमलेश.प्रआर.116 तुषार .प्र आर.नितिन श्री वास्तव. आर.संजीव आर.नीलेश.आर राहुल.आर 326वीरेन्द्र आर 69.रवीश की विशेष भुमिका रही
हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट