Uncategorized

गो अभयारण्य में श्री मीरा प्राकटोत्सव व शरदोत्सव 17 नवम्बर को -स्वामी गोपालानंद सरस्वती

ईश्वर राठोर की रिपोर्ट

सुसनेर। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत जनपद पंचाय त सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा ⁹संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 191 वे दिवस के

अवसर पर श्रोताओं को सम्बोधित करते स्वामी गोपालानंद जी महाराज ने बताया कि मां करणी के कुछ चमत्कारों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि जब मुगल सेना का कामरान के नेतृत्व में बीकानेर के शासक राव जैतसी से मुकाबला हुआ था, तब करणी माता ने चमत्कार दिखाकर जैतसी की जीत दिलाई थी.

बीकानेर के महाराजा जोरावर सिंह के समय, जब जोधपुर के महाराजा अभय सिंह ने बीकानेर पर चढ़ाई की थी, तब करणी माता ने महल पर सफ़ेद सवाली (चील) बनकर दर्शन दिए थे.

करणी माता ने बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह की दो बार जान बचाई थी.

करणी माता ने अलवर के महाराजा बख्तार सिंह और जोधपुर के महाराजा विजय सिंह की भी मदद की थी.

करणी माता ने मेवाड़ के देवगढ़ ठिकाना, खेतासर ठाकुर बख्तार सिंह, खाटू के भोमजी चंपावत, सिरडा के संग्राम सिंह भाटी, और गडियाला के दीपसिंह भाटी की भी मदद की थी ।महानिर्वाण- देशनोक से रवाना होकर जैसलमेर में अपनी आराध्या देवी आयड़ माता (तेमड़ाराय) के दर्शन कर करणी माता संवत् 1595 में धिनेरू तलाई पहुंचीं। यहां बीकानेर व जैसलमेर राजघराने के बीच युद्ध को शांत करने आई थीं। यहीं ज्वाला प्रकट कर करणी माता भौतिक शरीर से अदृश्य हो गईं।

स्वामीजी ने आगे बताया कि हमारी जिंदगी में जो भी कष्ट अथवा दुःख आता है उसका मूल कारण हमारे कर्मों का फल है उसके आलावा कुछ भी नही है अर्थात् इन्सान बिना गलती बिना फल पा ही नहीं सकता है और भगवान की असली उपासना हमारे ईष्ट क्या चाह रहें है और वही जीवनभर हम करते रहें

गो कृपा कथा के 191 वें दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के वरिष्ठ न्यासी देवाराम जागरवाल कैलाश नगर अपने परिवार के साथ एवं गो अभयारण्य संचालन मंडल के सदस्य सवाई सिंह राजपुरोहित चौमेला आदि अतिथि उपस्थित रहें ।

गो अभयारण्य मालवा में शरदोत्सव 16एवं 17 नवम्बर को

विश्व के प्रथम गो अभयारण्य मालवा में 16 नवम्बर तक ,17 नवम्बर तक स्थानीय भजन गायक कलाकारों द्वारा तथा 17 नवम्बर 2024 को रात्रि 08 बजे से 12 बजे तक भजन सम्राट स्वर्गीय विनोद जी अग्रवाल के शिष्य महावीर शर्मा दिल्ली श्री मीरा प्राकटोत्सव व शरदोत्सव के आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही 16 एवं 17 नवम्बर को रात्रि 12 बजे चन्द्रमा की रोशनी से शीतल श्वास एवं दमा की ओषधि एवं खीर महाप्रसाद सभी गो भक्तो को दिया जाएगा । शरदोत्सव में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संरक्षक एवं संस्थापक गो ऋषि परम श्रद्धेय स्वामी दत्तशणानंद जी महाराज का भी सानिध्य मिलेगा।

191 वे दिवस पर चुनरी यात्रा पर गुजरात के कच्छ से 

 एक वर्षीय गोकृपा कथा के 191 वें दिवस पर गुजरात के कच्छ के मुंद्रा गुंडाना से अरजन गोविन्द भाई गढ़वी चारण परिवार ने अपने परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!