E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

गायों की दर्दनाक मौतों और गोपाल गौशाला ट्रस्ट की संपत्ति के दुरुपयोग के चलते *गोपाल गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष,सचिव और संरक्षक को हुआ नोटिस जारी*

सनावद/ नगर की गोपाल गौशाला में व्याप्त अनियमितताओं और गायों की अकाल मौतों की शिकायतों की जांच के बाद प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम प्रतापसिंह अगास्या ने जांच पूरी होने तक गोपाल गौशाला का संचालन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सनावद और निगरानी का दायित्व तहसीलदार सनावद को सौंप दिया है। 

उल्लेखनीय है कि गायों की दर्दनाक मौतों और गोपाल गौशाला ट्रस्ट की संपत्तियों के दुरुपयोग तथा आर्थिक लेनदेन में अनियमितताओं की शिकायतें शासन को विगत कई वर्षों से मिल रही थी। नागरिक पिछले कई वर्षों से आंदोलनों और प्रदर्शनों के द्वारा शासन-प्रशासन से मांग करते आ रहे थे कि गोपाल गौशाला में गायों की असमय और दर्दनाक मौतों तथा गोपाल गौशाला समिति द्वारा की जा रही अनियमिताओं की उच्चस्तरीय जांच की जाए। इस तारतम्य में गत 26 नवंबर 2024 को एसडीएम प्रतापसिंह अगास्या ने गोपाल गौशाला की वर्तमान स्थिति,गोपाल गौशाला की अचल संपत्तियों के दस्तावेजों और गोपाल गौशाला के बैंक खातों की विस्तृत जांच की गई। एसडीएम ने जांच के उपरांत पाया कि गोपाल गौशाला ट्रस्ट शासकीय रिकार्ड में दर्ज है। गोपाल गौशाला की भूमि पर विशाल वर्मा द्वारा खेती की जा रही है। जांच के दौरान वर्मा ने बताया कि यह भूमि गोपाल गौशाला ट्रस्ट के सचिव सत्यनारायण गोयल ने 75 हजार रु प्रतिवर्ष की दर से कृषि कार्य हेतु दी है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के अनुसार गोपाल गौशाला ट्रस्ट की बैठक कब आयोजित की गई,कितनी अवधि में की गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। भूमि और भूमि से प्राप्त राशि का तर्कसंगत हिसाब किताब जांच के दौरान उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितताएं पाई गई। इस आधार पर एसडीएम ने आदेश पारित कर गोपाल का गौशाला का संचालन जांच पूर्ण होने तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी सनावद तथा निगरानी का दायित्व तहसीलदार सनावद को सौंप दिया। 

 

*गोपाल गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष,सचिव और संरक्षक को नोटिस जारी*

विधायक सचिन बिरला और सनावद नगर के नागरिकों ने गोपाल गौशाला ट्रस्ट में की जा रही अनियमितताओं की शिकायत एसडीएम को पत्र क्रमांक-699 के माध्यम से प्रेषित की थीं। इस आधार पर एसडीएम ने गोपाल गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय काला,सचिव सत्यनारायण गोयल और संरक्षक पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी को नोटिस जारी किया है और गोपाल गौशाला ट्रस्ट के पंजीयन,ट्रस्ट के गठन के बाद गोपाल गौशाला की आय-व्यय की संपूर्ण जानकारी तलब की है। नोटिस में कहा गया है कि ट्रस्ट के पंजीयन के बाद से आज तक गोपाल गौशाला की आय-व्यय की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। साथ ही प्रतिवर्ष नियमानुसार ऑडिट भी नहीं करवाया गया है। ट्रस्ट के माध्यम से गोपाल गोशाला ट्रस्ट की संपत्तियों की खरीदी- बिक्री किस प्रकार की गई है और किन किन व्यक्तियों को की गई है।इसकी भी जानकारी नहीं दी गई। नोटिस में कहा गया है कि ट्रस्ट के सदस्यों की मीटिंग नियमानुसार साप्ताहिक अथवा मासिक होना चाहिए, जो कि नहीं की गई है तथा इसकी सूचना भी पंजीयक ट्रस्ट को नहीं दी गई है। ट्रस्ट द्वारा किए गए ठहराव- प्रस्ताव की सूचना भी नहीं दी गई है। नोटिस में यह भी पूछा गया है कि ट्रस्ट की स्थापना और वर्तमान ट्रस्टियों के नाम राजस्व रिकार्ड में किस आधार पर दर्ज कराए गए हैं। वर्ष 2010 में ट्रस्ट की भूमि पर ट्रस्टी भूमि स्वामी होने के संबंध में इनका राजस्व अभिलेखों में नामांतरण किस आधार पर किया गया है। जांच के दौरान इस संबंध में किसी प्रकार का विवरण उपलब्ध नहीं हो पाया है। नोटिस के अनुसार जांच के लिए गोपाल गौशाला ट्रस्ट के नाम से नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में संचालित बैंक खाते क्रमांक 021810110001782 से राशियों के आहरण और जमा संबंधी विवरण और केश बुक संधारण वाउचर्स का समायोजन और लेखा- जोखा रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं होना पाया गया। नोटिस के अनुसार ट्रस्ट के जिम्मेदार लोगों द्वारा अनाज मंडी रोड स्थित गौशाला की भूमि लीज पर दे दी गई, गौशाला की भूमि पर दुकान निर्मित करने का काम किया गया। बाद में निर्माणाधीन दुकानों को नगरपालिका प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। इस संबंध में लगातार अखबारों में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। इसी प्रकार दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को गोपाल गौशाला में गाय के बछड़े को कुत्तों द्वारा खाने के विरोध में सनावद नगर के हिंदू संगठनों और गौसेवकों द्वारा उग्र आंदोलन किया गया था।इस कारण नगर में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई है। नोटिस में कहा गया है कि इन परिस्थितियों के लिए गोपाल गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष,सचिव और संरक्षक की घोर लापरवाही तथा अनियमितता परिलक्षित हो रही हैं। इस तारतम्य में गोपाल गौशाला के अध्यक्ष,सचिव और संरक्षक को एसडीएम ने आदेश दिया है कि आगामी 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे रिकॉर्ड के साथ

एसडीएम कोर्ट में उपस्थित हों। अन्यथा जांच के आधार पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।जिसके जिम्मेदार गोपाल गौशाला के अध्यक्ष,सचिव और संरक्षक होंगे।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!