
Uncategorized
फतेहपुर : पुलिस ने फेज 5 एंटी रोमियो मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक
भरता संवाद से ब्यूरो रिर्पोट शुभम गुप्ता
भारत संवाद न्यूज़ लाइव
-
बकेवर फतेहपुर जनपद के बकेवर पुलिस ने एंटी रोमियो द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के तहत अभियान शुरू कर दिया है थाना प्रभारी बकेवर कांति सिंह ने नवरात्र पर्व को देखते हुए व महिलाओं की सुरक्षा के लिए बालिकाओं व महिलाओं को आपातकालीन नंबर डायल 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, विमेन पावर हेल्पलाइन 1090, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1998, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, सीनियर सिटीजन 14567, व थाना बकेवर सीयूजी नंबर 9454403335आदि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने कस्बा व चौराहा में विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत तमाम जानकारियां दी एंटी रोमियो टीम हेड कांस्टेबल सुनील कुमारी, महिला आरक्षी डाली यादव, महिला कांस्टेबल मिंकी ,द्वारा बैंक बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई पुलिस की टीम ने सरकार की चल रही योजना कन्या सुमंगला योजना ,आयुष्मान भारत योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,
भारत संवाद न्यूज़ संवाददाता के अनुसार
-
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन, आदि के विषय में महिलाओं को जानकारियां दी इन दिनों चल रही दुर्गा पूजा देखते हुए बकेवर थाना प्रभारी कांति सिंह क्षेत्र व गांव कस्बा में स्थापित मूर्ति व पंडालों में जाकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है और नवरात्र का 9 दिन का पावन पर्व हंसी खुशी मनाने के लिए कहा गया है वहीं सुरक्षा को लेकर भी बकेवर थाना पुलिस कस्बा व गांव में जाकर कार्यक्रम करा रहे संचालकों से वार्तालाप किया है