भारत संवाद न्यूज़ – ब्यूरो रिर्पोट
भारत संवाद न्यूज़ :>> असोथर/फतेहपुर
27 अक्टूबर आगामी दिनों में दीपावली के पर्व में बड़ी मात्रा में मिठाईयों की बिक्री होती है जिसके चलते अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर भी बहुत तेजी से सक्रिय होने लगते हैं और मिलावटी मिठाइयां बनाने का बड़ी मात्रा में कार्य होता है इसी को लेकर सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि त्यौहार में मिलावटी व नकली सामानों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध होना चाहिए जिसके लिए पूरे प्रदेश में टीमें बनाकर छापामारी करते हुए मिलावटखोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन:>>
इसी क्रम में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी, फतेहपुर के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में विजय सिंह, तहसीलदार, सदर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित एवं चौकी इंचार्ज के उपस्थित में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सोमवार को जनपद फतेहपुर अन्तर्गत सदर तहसील कुल चार नमूने जॉच हेतु संग्रहित किये गये।
सदर तहसील स्थित असोथर बाजार के दशरथ लाल के मिठाई की दुकान से खोया का कुल एक नमूना संग्रहित किया गया। सदर तहसील स्थित असोथर बाजार के हरिओम गुप्ता के किराना की दुकान से इमरती मिठाई का कुल एक नमूना संग्रहित किया गया। सदर तहसील स्थित असोथर बाजार के शिव प्रसाद के किराने की दुकान से चीनी से निर्मित मिठाई का कुल एक नमूना संग्रहित किया गया।
खाद्य विश्लेषक :
जहाँ सभी सग्रहित किये गये नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार, महेन्द्र कुमार यादव, पूजा गुप्ता मौजूद रहे।
टीम के पहुंचते ही नगर के किराना,होटल,खाद की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे जिसके बाद लोगों ने तरह तरह की चर्चाएं शुरू करने लगे कि अगर सब कुछ सही है तो दुकानदार अधिकारियों के आने पर दुकानें बंद कर गायब क्यूं हो जाते हैं।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!