https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

फतेहपुर: धान खरीद से पहले असोथर कृषि मंडी का हो कायाकल्प

भारत संवाद न्यूज़ लाइव

भारत संवाद न्यूज़ लाइव – ब्यूरो रिर्पोट शुभम गुप्ता

 

 

  1. संवाददाता असोथर फतेहपुर>>

     

  2. भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक में जनसमस्याओं का मुद्दा छाया रहा किसानो ने खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल कों जिलाधिकारी को संवोधित ज्ञापन देकर नारेबाजी किये।
    ­असोथर ब्लॉक मुख्यालय में सोनू सिंह गौतम व दिनेश प्रताप सिंह कि अगुवाई में किसानों कि पंचायत हुई संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा कि गयी ब्लाक व ग्राम कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा आगामी सत्रह अक्टूबर को झाल तिराहे में होने वाली किसान महापंचायत की रूपरेखा तय की गयी

{ बैठक के मुख्य बिंदु }>>

अन्ना मवेशी खतौनी में मनमाने तरीके से अंश निर्धारण मंडी समिति का कायाकल्प असोथर व सरांय खालिस अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा तत्काल सुरु हो बंदरो से निजात पुलिस उत्पीड़न बंद हो किसानों को समय से खाद बीज मिले कृषि बीज भंडार के सचिव सालू गौतम के द्वारा क्षेत्र के किसानों को लाही मटर मसूर की किट वितरित की गयी विद्युत विभाग द्वारा सभी फिडरो के 11 केवी के जर्जर तारों को दुरुस्त कराया जाए विगत दिनों ऐझी गांव में एक किसान की मृत्यु हुई थी पीड़ित परिवार को विभाग की तरफ से मुआवजा मिलें
मौके में उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम,प्रमोद सिंह,पवन वर्मा,अजय सिंह,कैलाश चंद्र शुक्ल,आशीष पांडे,कुलदीप निषाद,रोशन सिंह,रमन तिवारी,अंशुमान सिंह,दीपक सेंगर वा सैकड़ों किसान रहे।

shubham gupta

शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!