
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
फतेहपुर : बेखौफ सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही
भारत संवाद न्यूज़
भारत संवाद न्यूज़ से ब्यूरो रिर्पोट – शुभम गुप्ता
फ़तेहपुर।
मुसाफा रामगंगा नहर के पास स्थित सड़क पर एक माह से विशाल वृक्ष गिरा हुआ है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इसके बावजूद , जिम्मेदार अधिकारी, विशेषकर जेई रामकिशन पटेल, ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना ढंग से कहा कि “जब तक पेड़ की नीलामी नहीं होगी, तब तक मार्ग बाधित रहेगा।” यह जानकरी पूर्व औंग ग्राम प्रधान अखिलेश शुक्ला दी है ,
भारत संवाद न्यूज़ से संवाददाता के अनुसार>>
इस सड़क के बाधित होने से जरारा, मुसाफा, भैसौली, सुजावलपुर, अवसेरीखेडा और आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, हर मंगलवार को कुड़नी स्थित हनुमान जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इस मार्ग का उपयोग करती होता है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि यह विशाल वृक्ष 17 सितंबर की रात आई आंधी-पानी में उखड़ गया था, और तब से अब तक सिंचाई विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताई है।