भारत संवाद न्यूज़
संवाददाता असोथर फतेहपुर>>>
आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही उपरांत पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन ग्रह भेजा है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजन अनुसार : >
असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सातों धरमपुर निवासी निरंजन साहू ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता जयराम उम्र 55 वर्ष पुत्र रामलाल साहू ने बीती रात्रि मानसिक असंतुलन के चलते फांसी लगाकर के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया कि मृतक के पास कोई भी खेत नहीं हैं। मृतक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। विगत वर्ष बेटी की शादी के लिए कर्ज भी ले रखा था और मृतक को मिर्गी आती थी, आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे । बीमारी के चलते कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित होने से मानसिक रूप से परेशान रहते थे। जिस कारण उसने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक की पत्नी शोभा देवी और इकलौता बेटा निरंजन व बेटियों का रो रोकर हाल बेहाल रहा। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस प्रशासन : ——>
वही इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि जांच कराई गई है। वृद्ध कर्ज के तले दबा हुआ था और मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। जिस कारण मानसिक रूप से परेशान था। वही अचानक इस घटना के घटित होने से घर एवं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!