
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
Fatehpur: पीआरडी जवान की ड्यूटी पर जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
भारत संवाद न्यूज़
भारत संवाद न्यूज़
संवाददाता असोथर फतेहपुर :>>
-
पीआरडी जवान अम्बर गौतम (48) पुत्र रामौतार निवासी ग्राम कौंडर थाना असोथर की सोमवार के दिन में फतेहपुर में ड्यूटी करने जाते समय हाइवे पर संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पूरी रात दिन पुलिस गश्त करती रही और सड़क किनारे शव पड़ा रहा, लेकिन शव नही दिखाई पड़ा। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर लाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक पीआरडी जवान की पत्नी महेश्वरी देवी बेटे शाहिल, शिवम, अरब का रो रोकर हाल बेहाल रहा।
-
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पीआरडी जवान की ड्यूटी जाते समय रास्ते में अचानक मौत हो गई है। परिजनो की सूचना पर पीआरडी जवान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।