
*एनटीपीसी खरगोन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मियावाकी तकनीक से वृक्षारोपण*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/दिनांक 22.10.24 को खरगोन एसटीपीएस में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। यह पौधारोपण मियावाकी प्लांटेशन तकनीक से किया गया। मियावाकी तकनीक का विचार देशी पौधों से घने जंगल बनाना है। इस अनूठी पद्धति का उपयोग दुनिया भर में छोटी भूमि पर जंगल उगाकर शहरी वनीकरण के लिए किया जाता है। भारत ने अपने हरित आवरण का विस्तार करने के लिए पेरिस समझौते के तहत मियावाकी परियोजनाओं को अपनाने का वादा किया है, और एनटीपीसी, इस पद्धति को अपनाने में रुचि रखते हुए, इसे अपना रहा है।साथ ही, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। आज दिनांक 22.10.24 को कुल 500 पौधे लगाये गये है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभासिस बोस, बीयूएच खरगोन ने श्री वी. मोहन, जीएम (ओ एंड एम), श्री पी के लाड, जीएम (टीएस), और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में की।कुल 20000 पेड़ों में से अब तक 6500 पेड़ लगाए गए हैं।