
एक्सीडेंट केस के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ड्यूटी के समय नदारद अन्य डॉक्टर भी नहीं पहुँचे
सनावद- नगर का सिविल अस्पताल डॉक्टरों को लेकर काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है पर हद तो तब हो जाती है जब डॉक्टर ड्यूटी के दोरान गायब रहते हैं उसी का एक मामला सामने आया है इंदौर रोड पर एक बाइक सवार और सायकिल की आपसी भिड़त के दौरान गंभीर अवस्था मे दो लोगों को रात्री मे करीब 7.45 को सिविल अस्पताल मे लाया गया जहाँ डॉक्टरो की अनुपस्थिति मे ड्रेसर एस के जैन और स्टॉप नर्स रश्मि अंजनिया के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और रश्मि अंजनिया के द्वारा ड्यूटी डॉक्टर के साथ अन्य डॉक्टरो को भी बार बार कॉल करने पर भी डॉक्टरो द्वारा उनका फोन कॉल रिसीव करना तक उचित नहीं समझा गया परिजनों ने अपने मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुऐ प्रायवेट अस्पताल मे ले जाना उचित समझा और परिजनों के चलें जाने के उपरांत एक डॉक्टर वहाँ पहुचे किन्तु ड्यूटी डॉक्टर के साथ अन्य डॉक्टरो की गैर मौजूदगी के चलते सिविल अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर वहाँ मौजूद लोगों मे आक्रोश देखा गया।